India National Cricket Team
T 20 वर्ल्ड कप का 51th मैच इंडिया नैशनल क्रिकेट टीम vs ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट टीम के बीच मे खेल गया, यह मैच daren sammy national cricket stadium में सोमवार को 8:00pm इंडिया के टाइम पर खेल गया |
टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया की टीम ने 205 रन बनाए 5 विकेट खोकर 20 ओवर में फर्स्ट मे ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 92 रन बनाए 41 बाल पर जिसमे इन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए 224.39 के स्ट्राइक रेट से, वही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली डक का शिकार हो गए 0 रन पे आउट हो गए 5 बाल खेलकर |
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए ऋषभ पंत भी 15 रन बनाकर चलते फीरे 14 बाल पर 1 चौक और 1 छक्का लगाकर, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आकर 16 बाल पर 31 रन बनाए 3 चौके 2 छक्के की मदत से, पाचवे नंबर पर सिवम दुबे ने आकर 28 रन बनाए 22 बाल पर 2 चौके और 1 छक्के की मदत से छठवे नंबर पर हार्दिक पाण्ड्या ने 27 रन 17 बाल पर बनाया 1 चौक और 2 छक्के की मदत से नोट आउट रहे साथ मे रवींद्र जडेजा ने भी 9 रन बनाया 1 छक्का लगाकर यह भी नोट आउट रहे |
पहली पारी मे 5 विकेट गिरे जिसमे ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स ने मिशेल स्टार्क ने 4 ओवर मे 2 विकेट लिए, हजलेवूड ने 1 विकेट लिया 4 ओवर मे, क्युमिंस 0, एडम जंपा 0 और स्टॉइनिस ने 4 ओवर मे 2 विकेट लिया |
- Rohit Sharma Net Worth 2024
- Glenn Maxwell Net Worth In Rupees 2024
- Kl Rahul Net Worth
- Dhoni Net Worth
- Batting Pitch – बैटिंग पिच में टीम कैसे बनाए | यहा देखें….
- Bowling Pitch – बोलिंग पिच में टीम कैसे बनाए | यहा देखें….
- Balanced Pitch – बैलेन्स्ड पिच में टीम कैसे बनाएं | यह देखें….
- JOIN TELEGRAM : Click Here
Australian Men’s Cricket Team
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी मे बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए 7 विकेट पर 20 ओवर मे |
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने आए वॉर्नर ने 6 रन और हेड ने 76 रन बनाए 43 बाल पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदत से, तीसरे नंबर पर मिशेल मार्श ने 37 रन 28 बाल पर बनाए 3 चौके और 2 छक्के लगाए |
चौथे नंबर पर मैक्सवेल ने 20 रन 12 बाल पे 2 चौके और 1 छक्के लगाए और आउट हो गए फिर स्टॉइनिस आए 2 रन बना के वो भी आउट हो गए छठवे नंबर पर टीम डेविड 15 रन बनाए 1 छक्के और 1 चौके लगाकर, सातवे नंबर पर वेड ने 1 रन बनाकर आउट हो गए, आठवे नंबर पे कमीन्स ने 11 रन बनाया और नाइन नंबर पर मिशेल स्टार्क ने 4 रन बनाया |
इंडिया के तरफ से बोलर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की – अरसदीप सिंह ने 4 ओवर मे 3 विकेट लिए, बुमराह ने 4 ओवर मे 1 विकेट लिया, अक्सर पटेल ने 3 ओवर मे 1 विकेट लिया | हार्दिक पाण्ड्य ने 4 ओवर मे 0 विकेट लिए, कुलदीप यादव ने 4 ओवर मे 2 विकेट चटकाए और रवींद्र जडेजा को 1 ओवर मिल बस |
इंडिया टीम की किफायती गेंदबाजी की वजह से इस मैच मे इंडिया टीम को जीत मिली इस मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला | तो यहा पे आपको India National Cricket Team vs Australian Men’s Cricket Team Match Scorecard पता चल गया |
Who won most matches India vs Aus?
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में 107 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं. इन 107 खेलों में से भारत ने 32 जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 45 मौकों पर विजयी हुआ है। 29 मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुए.