Batting pitch me team kaise banaye जानने के लिए यहा पर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो बड़ी ही आसानी से आप जीतेंगे Dream11, My11Circle या किसी अन्य Fantasy प्लेटफॉर्म पर, पहले हम यहा जानेंगे- Batting पिच होता क्या है और Batting Pitch Me Team Banane के लिए करना क्या पड़ेगा |
Match Selection
सबसे पहले हम वह मैच सिलेक्ट करेंगे जो Batting Pitch Par होने वाला है उसके लिए हम Dream11 app को ओपन करेंगे आप किसी भी प्लेटफॉर्म को चूज कर सकते है जैसे की My11circle ,Myteam11, Fab11, Batball11, Vision11 या किसी भी एप मे आप खेलें |
Pitch Report
मैच सिलेक्ट करने के बाद हम सबसे पहले Pitch Report पता करेंगे की वह मैच किस ग्राउन्ड पर किस पिच पर होने वाला है उसके लिए आप Dream 11 , Cricbuzz , ESPNcricinfo , Fancode या फिर कही से भी आप पिच रिपोर्ट पता कर सकते है | मै ड्रीम 11 में पिच रिपोर्ट पता कर लेता हूँ |
पिच पिच रिपोर्ट भी कई तरह से जानी जाती जैसे Bowling Pitch, Batting Pitch, Balanced Pitch.
- Batting Pitch – बैटिंग पिच में टीम कैसे बनाए | यहा देखें….
- Bowling Pitch – बोलिंग पिच में टीम कैसे बनाए | यहा देखें….
- Balanced Pitch – बैलेन्स्ड पिच में टीम कैसे बनाएं | यह देखें….
- JOIN TELEGRAM : Click Here
Player Lineup
पिच रिपोर्ट पता करने के बाद हम प्लेयर Lineup देखेंगे की कौन-कौन से प्लेयर खेल रहे है उसके लिए आप ड्रीम 11 या Cricbuzz या अन्य जगह से पता कर सकते है लाइनअप |
Player Performance
अब हम प्लेयर परफॉरमेंस पता करेंगे जो लाइनअप में खेल रहे है उनके रीसन्ट मैच के परफॉरमेंस कैसे है वो देख लेते है तो उसके लिए हम Fancode , ESPNcricinfo , Cricbuzz या कही से भी पता कर सकते है या स्कोरकार्ड देख के भी हम जान सकते है की कौन सा प्लेयर अच्छा परफॉरमेंस कर रहा है पिछले कुछ मैचों से |
Player Selection
प्लेयर का फॉर्म पता करने के बाद आप पिच के अकॉर्डिंग उन प्लेयर को सिलेक्ट करें जिनका फॉर्म अच्छा हो रीसन्ट मैच में अच्छा खेल रहे हो और उस तरह की पिच पर अच्छा खेलते हों, जो प्लेयर आप सिलेक्ट करें वो कॉनसिस्टनेन्स होना चाहिए किसी भी पिच पर | ध्यान रहे आप कैसे भी टीम मत बनाया करें सिलेक्शन पर्सेंटेज देखकर |
Captain and Vice Captain Selection
कप्तान और उपकप्तान के लिए बहुत ध्यान से चुने इसमे आपको ये ध्यान देना चाहिए अगर बैटिंग पिच है तो यहा पर बैट्स्मन चलेगा जिसका फॉर्म अच्छा है या यहा पर आप आलराउंडर को भी कप्तान उपकाप्टन बना सकते हो जो बोलिंग और बैटिंग से पॉइंट देगा और इन्ही दोनों के पॉइंट से आप जीत सकते हो बड़ी आसानी से लेकिन इन्हे सिलेक्ट बहुत ध्यान से करें प्रॉपर रिसर्च करने के बाद |
Dream 11 Team
जब आपने सब कुछ पता कर लिया तो आपने एक बहुत ही बेस्ट टीम बना ली जो एक हाई लेवल के एक्सपर्ट को भी हरा देगी |
Conclusion
Batting Pitch Me Team Kaise Banaye बनाने के लिए आपको पिच रिपोर्ट , मैच सिलेक्शन , लाइनअप , प्लेयर सिलेक्शन , कप्तान उपकप्तान यह सब पता होना चाहिए तभी आप ड्रीम 11 पर जीत सकते है |
FAQ
एक अच्छी टीम कैसे तैयार करें?
एक अछि टीम बनाने के लिए पिच रिपोर्ट, प्लेयर स्टेट्स, का पता होना बहुत जरूरी है |
बॉलिंग पिच और बैटिंग पिच में क्या अंतर है?
बोलिंग पिच पर बोलर्स ज्यादा विकेट लेते है और बैटिंग पिच पर बैट्स्मन ज्यादा रन बनाते है |
टीम कैसे सफल होती है?
टीम को सफल उसके प्लेयर बनाते है प्लेयर जीतने ज्यादा अछे परफॉरमेंस करेंगे टीम उतनी ही सफलता प्राप्त करेगी |
बल्लेबाजी में क्या महत्वपूर्ण है?
बल्लेबाजी में ज्यादा महत्वपूर्ण बल्लेबाजों का बैटिंग करना है, बल्लेबाज जितना ज्यादा देर तक बैटिंग करेंगे रन उतना ज्यादा बनेंगे और टीम के जीतने के चांस बढ़ेंगे |