how to win dream11 mega contest? How to win mega contest in hindi?
Mega Grand League या 1 करोड़ कहे आज के टाइम हर कोई जितना चाहता है, Dream11 हो या कोई और fantasy app हो जैसे My11circle, My11team, Vision11, जहा पर लाखों, करोड़ों मे 1st रैंक पर इनाम होते है जिसे आप जैसे करोड़ों लोग win करना चाहते है | जहा पर जीतने के लिए आपको Combination of skill की, Knowledge और Strategy की जरूरत पड़ती है | आपको मै बताने वाला हु how to win dream11 mega contest |
ये सारी चीजे आपमे होनी चाहिए तभी आप Mega Contest Win कर सकते है, यहा पर मै आपको कुछ Tips and Tricks बताऊँगा जिससे आपको Help मिलेगा Winning Increase करने मे और आपके Chances बढ़ेंगे Mega Grand League जीतने में | यह भी जाने की Dream11 me 1st rank kaise laye ?
Research :
कोई भी मैच खेलने से पहले Team बनाने से पहले, Players के बारे मे Search करे, Team के बारे में Search करे, कौन सी Team खेल रही उसमे Players कौन से खेल रहे है | तभी आप how to win dream11 mega contest के बारे मे जान सकते है |
Recent Form देखे Players के, Team के |
Injuries न्यूज पता करें कोई Player तो injured नहीं ना है |
और Players के Stats पता जरूर पता करे जो आपको Help करेगा Decisions लेने में |
Create Your Team :
अब आप अपनी Team बनाओ जो Mix होनी चाहिए दोनों टीमों के Players हो जो Match में खेल रहे हो |
टीम बनाते वक्त सिर्फ high Selection वाले Player को ज्यादा नहीं चुने, कुछ कम Selection वाले Player को भी चुने जिससे आप लाखों लोगों मे टॉप रैंक पर या जाओगे |
Captain and Vice Captain :
अपना Captain और Vice Captain ध्यान से चुने, जो अच्छे फार्म मे हो और जिनके Chances हो ज्यादा चलने के और जिनका कम Selection हो |
Take Risk :
मेगा ग्रांड लीग जीतने के लिए आपको कुछ Calculated रिस्क लेना होगा, कुछ ऐसे Player हो जो Research के Basic पर लगता हो की अच्छा Performance कर सकते है और उनका Selection परसेंटेज कम है तो उन्हे रखे अपनी टीम मे |
Review Your Team :
हमेसा अपनी टीम को देखे अपनी टीम पर नजर बनाए रखे की आपकी टीम कैसी Performance कर रही है, जिससे आपको ये पता चलेगा की कौन कौन से और Changes कर सकते थे आप जिससे आपकी टीम की रैंक टॉप पर आ सकती थी |
Join Multiple Contest :
अगर आप अपनी जीतने की टाइम और कम करना चाहते है, मतलब की कम समय मे how to win dream11 mega contest मेगा ग्रांड लीग जितना चाहते है तो आप एक से ज्यादा Contest Join करे हमेशा | Different team Combination बनाए अलग-अलग तरह की टीम बनाए, इस तरीके से अगर आपकी एक टीम Performance नहीं करती तो दूसरी या तीसरी टीम 1st रैंक पा सकती है | इससे एक लीग नहीं तो दूसरी लीग मे आप आसानी से First रैंक आ सकते है |
निष्कर्ष — यहा पर हम जान रहे थे how to win dream11 mega contest हमेशा याद रखे की Grand League जितना 50% Luck और 50% Skill पे डिपेंड रहता है, इसकी कोई Guaranteed नहीं की आप Skill से या Research से मेगा ग्रांड लीग जीत सकते है, हा आप लगातार Practice करते रहेंगे तो जरूर मेगा ग्रांड लीग जीतोगे, मैंने जो Strategy बताया उस तरीके से आप अपनी Winning Chances Increase कर सकते है | आप small league खेलकर रोज जीत सकते हो मेरी बताई गई Strategy से और Mini Grand league भी जीत सकते हो बड़ी आसानी से |
Dream11 सवाल-जवाब ( FAQs’ )
कैसे Dream11 मे 1st रैंक प्राप्त करे?
1st रैंक लाने के लिए Dream11 मे आपको 100% युनीक टीम बनाना होगा इसके लिए आप ठीक से रिसर्च करलें जैसे पिच रिपोर्ट, players stats, टीम रेकॉर्ड इत्यादि |
Dream11 कैसे खेले?
ड्रीम11 खेलेने के लिए तो सबसे पहले आपको Dream11 डाउनलोड करना होगा उसके बाद, मैच सिलेक्ट करे फिर रिसर्च करके उसके बाद एक बेहतरीन टीम बनाए तब कॉन्टेस्ट जॉइन करे |