आज हम Ravi Bishnoi Biography In Hindi में जानेंगे | रवि बिश्नोई उस जगह से आते है जहा क्रिकेट का कोई बुनियादी ढ़ाचा नहीं है जहा कभी BCCI ने बैन लगा दिया था | और ऐसी जगह पर भवीस्य बनाना बहुत मुस्किल था जहा और कोई कहता मेरे पास क्रिकेट सीखने के पैसे नहीं या खरीदने के लेकीन रवि बिश्नोई ने काभी हार नहि माना | आज हम Ravi Bishnoi Biography In Hindi में जानेंगे |
Ravi Bishnoi Age
रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर सन 2000 को छोटे से गाँव बिरामी, जोधपुर, राजस्थान, भारत में हुआ था वह एक बिश्नोई फॅमिली से आते है इनके पिता का नाम माँगिलाल बिश्नोई है जो सरकारी स्कूल मे हेड मास्टर थे और माँ का नाम शिवरी देवी है | इनके बड़े भाई अशोक बिश्नोई और इनकी दो बहने भी है रिंकू बिश्नोई और अनीता बिश्नोई और रवि बिश्नोई सबसे छोटे है |
- Shubman Gill Biography In Hindi | Shubman Gill
- Batting Pitch Me Team Kaise Banaye
- Rinku Singh Biography In Hindi
Ravi Bishnoi Wife
रवि बिश्नोई 23 साल के हो गए है , इनकी अभी शादी नहीं हुई है और न ही कोई गर्ल फ़्रेंड्स है | रवि बिश्नोई का मन बचपन से ही खेलकुद में लगा रहता था लेकीन पिता के स्कूल में हेड मास्टर होने के कारण इनको पढ़ाई पर फोकस करने को कहा जाता था इनका पढ़ाई महावीर पब्लिक स्कूल से हुआ |
Ravi Bishnoi Early Life
जैसा की इनके छेत्र मे क्रिकेट की सुविधा ना होने के कारण इनको क्रिकेट प्रेक्टिस मे बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी थी इनके छेत्र इलाके में कोई भी क्रिकेट की कोचिंग नहीं कराता था फिर उन्हे दो दोस्त प्रद्योत सिंह राठोर और शाहरुख पठान मिले जो रवि बिश्नोई को कोचिंग कराने लगे लेकीन वो भी नौकरी की तलाश मे शहर चले गए अब रवि बॉशनोई अकेले पड गए और इन्हे प्रेक्टिस करने वाला कोई नहीं था |
लेकीन अपने कोच से हमेशा वो बाते किया करते थे फोन पर कैसे-कैसे करके 2 साल गुजर गए फिर इनके कोच वापस आए और उन्होंने कुछ करने की ठानी और एक क्रिकेट कोचिंग सेंटर खोला, रोज सब मिलकर एक क्रिकेट पिच तैयार किया जहा से रवि बिश्नोई ने फिर से क्रिकेट खेलना सुरू किया और हम-आपके सबके सामने है रवि बिश्नोई |
- Batting Pitch – बैटिंग पिच में टीम कैसे बनाए | यहा देखें….
- Bowling Pitch – बोलिंग पिच में टीम कैसे बनाए | यहा देखें….
- Balanced Pitch – बैलेन्स्ड पिच में टीम कैसे बनाएं | यह देखें….
- JOIN TELEGRAM : Click Here
Ravi Bishnoi Early Cricket
इनका सिलेक्शन राजस्थान अंडर-16 में एक बार और अंडर-19 में दो बार ट्रायल के लिए गए और रिजेक्ट कर दिए गए कोचेस ने बोल एक लास्ट बार ट्राई करो, लेकीन फाइनली इनको राजस्थान रॉयल ने मार्च 2018 मे बुलाया नेट में बोलिंग करने के लिए |
Ravi Bishnoi Height
रवि बिश्नोई की हाइट 5 फुट 7 इंच है वह राइट हैन्ड बैट्स्मन और राइट आर्म लेग-ब्रेक बोलर है साथ मे गूग्ली भी डालते है |
Ravi Bishnoi International Carriers and IPL
रवि बिश्नोई डोमेस्टिक मैच 2018 से 2019 तक राजस्थान की तरफ से खेलें और आईपीएल में 2020 से 2021 तक पंजाब किंग्स और अब लखनऊ सुपर गियान्ट्स की तरफ से खेलते है रवि बिश्नोई का सिलेक्शन वनडे में 6 ऑक्टोबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था और t 20 मे सिलेक्शन 16 फ़रवरी 2022 को हुआ था |
Conclusion –
यहा पर आपको रवि बिश्नोई की शुरुआती जीवन के बारे में पता हो गया कैसे रवि बिश्नोई की पढ़ाई हुई , कैसे रवि ने क्रिकेट सिखा , इनके माता-पिता कौन है | इनकी उम्र क्या है और इन्होंने कब अंतररस्त्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया |
FAQ
रवि बिश्नोई का गांव कौन सा है?
रवि बिश्नोई का गाँव बिरामी , जोधपुर , राजस्थान है |
बिश्नोई कौन सी जाति के हैं?
बिश्नोई को कुछ लोग बनिया कुछ जात और कुछ लोग राजपूत बोलते है |